
CCC Online Test 10 Questions – Most Important
Gaurav Jha
7/31/2023
हेल्लो स्टूडेंट , आज इस पोस्ट में हमें CCC Online Test 10 Questions व्याख्या सही दिए है जो कि एग्जाम की द्रष्टि से बहुत important है ये सभी 10 Questions पिछले CCC Tests में पूछे गए है. हमने प्रत्येक प्रश्न को विस्तार में समझाने का प्रयत्न किया है. उम्मीद है ये सभी आपकी एग्जाम की तयारी करने में कुछ सहायता कर सकते है. नीचे दिए गए CCC Online Test 10 Important Questions With explaination ध्यानपूर्वक पढ़ें. Best of luck 🙂
10 Important Questions with explanation for CCC Exam
Q1. The computer screen background is known by the name?
कंप्यूटर स्क्रीन बैकग्राउंड को किस नाम से जाना जाता है?
A. Window
B. Frame
C. Desktop
D. Application
सही उत्तर – C. Desktop
Explain: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को शुरू करने पर यूजर के सामने जो स्क्रीन डिस्प्ले होती है उसे ही डेस्कटॉप कहा जाता है. जब किसी फाइल , फोल्डर या प्रोग्राम को रन किया जाता है तो वह डेस्कटॉप पर ही रन होता है. विंडोज डेस्कटॉप के तीन मुख्य भाग होते है. डेस्कटॉप आइकॉन , टास्कबार , डेस्कटॉप बैकग्राउंड.
Q2. Which of the following is used in fifth generation computers?
निम्नलिखित में से कौन पांचवी पीढी के कंप्यूटर में प्रयौग किया जाता है?
A. ULSI
B. VLSI
C. IC
D. Register
सही उत्तर – A. ULSI
Explain: पांचवी पीढी के कंप्यूटर में VLSI के स्थान पर ULSI ( Ultra Large Scale Intergration) उल्त्रका विकास हुआ और एक चिप द्वारा करोड़ों गणना करना संभव हुआ. स्टोरेज के लिए CD ( Compact Disk ) का विकास हुआ. इन्टरनेट , ईमेल , तथा WWW ( World wide web ) का विकास हुआ. बहुत छोटे तथा तीर्व गति से कार्य करने वाले कंप्यूटर का विकास हुआ.
Q3. Utility Software is an Application Software
यूटिलिटी सॉफ्टवेर एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है?
TRUE
FALSE
सही उत्तर – FALSE
Explain: Utility Software एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेर है जिसे कंप्यूटर का Analysis , configration और maintenance में सहायता के लिए डिजाईन किया गया है.
यूटिलिटी सॉफ्टवेर के निम्नलिखित उदहारण है –
- वायरस स्कैनर – कंप्यूटर को ट्रोजन तथा वायरस से बचने के लिए
- डिस्क दीफ्राग्मेंट – हार्डडिस्क की स्पीड को बढ़ाने के लिए
- फाइल मेनेजर – फाइल्स और फ़ोल्डर्स को Add , Remove Rename व् Transfer करने के लिए.
Q4. UNIVAC is a Universal Automatic Computer
UNIVAC , Universal Automatic Computer है.
TRUE
FALSE
सही उत्तर – TRUE
Explain: UNIVAC I (यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कंप्यूटर I) को जॉन मौचली और जे.प्रिस्पर एकर्ट द्वारा डिजाइन किया गया था। वे ENIAC (इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर) के आविष्कारक थे। UNIVAC का उपयोग बिक्री रिकॉर्ड, कंपनी पेरोल और अन्य कंपनी व्यवसाय की गणना करना था।
Q5. Operating Systems and Utility programs belong to that group of Software which are known as…………..
ऑपरेटिंग सिस्टम और यूटिलिटी प्रोग्राम सॉफ्टवेयर के उस समूह से संबंधित हैं जिन्हें ……….. के रूप में जाना जाता है।
A. Application Software
B. System Software
C. Software Sweets
D. BIOS Software
सही उत्तर – B. System Software
Explain: सिस्टम सॉफ्टवेर ऐसे सॉफ्टवेर होते है जो कंप्यूटर को चलाने , उसको नियंत्रण करने , उसके विभिन्न भागों की देखभाल करने तथा उसकी सभी क्षमताओं को अच्छे से उपयोग करने के लिए बनाये जाते है. कंप्यूटर से हमारा कम्युनिकेशन सिस्टम सॉफ्टवेर के माध्यम से ही होता है.
Q6. What is the full form of WPS?
WPS का पूर्ण रूप क्या है?
A. WiFi Protected System
B. WiFi Protected Setup
C. WiFi Protocol Setup
D. Wireless Protected Setup
सही उत्तर – B. WiFi Protected Setup
Explain: WPS का पूरा नाम WiFi Protected Setup यह एक Wireless Security standard है अर्थात WiFi नेटवर्क से जुड़ने और उसे सिक्यूरिटी प्रदान के लिए एक लेयर है.
WiFi का पूर्ण रूप – Wireless Fidelity होता है.
Q7. What is used to execute Blogging?
Blogging के लिए प्रयोग किया जाता है?
A. WordPress
B. Type Pad
C. Express Engine
D. All of them
सही उत्तर – D. All of them
Explain: WordPress, Type Pad, Expression Engine आदि का प्रयोग ब्लोगिंग के लिए किया जाता है. आप एक स्टैंड अलोन ब्लॉग या अपने स्वयं के डोमेन पर एक ब्लॉग सेट कर सकते है. एक वेबलॉग होस्टिंग सेवा के माध्यम से कुछ ही मिनटों में एक स्टैंड अलोन ब्लॉग स्थापित कर सकते है. आप ब्लॉग के द्वारा पैसे भी कमा सकते है.
Q8. Which of the following big data structures is developed by Framework Google?
निम्नलिखित में से कौन-सा बिग डाटा स्ट्रक्चर फ्रेमवर्क गूगल द्वारा विकसित किया गया है? ( CCC Exam Feb 2021)
A. Map Reduce
B. Hadoop
C. Hive
D. None of these
सही उत्तर – A. Map Reduce
Explain: Map Reduce नाम का Big Data फ्रेमवर्क को गूगल द्वारा विकसित किया गया था. गूगल ने अपने वेब मेल इंडेक्स सिस्टम को बदलने के लिए वर्ष 2004 में Map Reduce को विकसित किया था |
Map Reduce क्या है?
MapReduce (मैपरेड्यूस) एक डाटा प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी है जिसका उपयोग विशाल मात्रा में डेटा को विभाजित करने, संसाधित करने, और नतीजे को सम्मिलित करने के लिए किया जाता है। यह डाटा प्रसंस्करण के लिए स्केलेबल और सुपरकंप्यूटिंग प्रदान करता है जो विशेष रूप से विलियम (Hadoop) जैसे विकसित प्रौद्योगिकियों में प्रयोग किया जाता है।
MapReduce को दो विशेष परिष्कृत चरणों में विभाजित किया जाता है। पहला चरण “Map” होता है, जिसमें इनपुट डेटा सेट को छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित किया जाता है और फिर उन टुकड़ों पर आगे की प्रसंस्करण के लिए कुछ आवद्धियों (functions) को लागू किया जाता है। दूसरा चरण “Reduce” होता है, जिसमें “Map” चरण से प्राप्त बहुत सारे छोटे-छोटे नतीजे को संघटित किया जाता है और अंततः एक या एक से अधिक आउटपुट नतीजे को उत्पन्न किया जाता है।
इस प्रक्रिया के द्वारा, MapReduce विशाल डेटा सेट्स को तेजी से प्रसंस्कृत करने की क्षमता प्रदान करता है जिससे डेटा प्रोसेसिंग का समय काफी कम होता है। इसलिए, विशेष रूप से विशाल और विकसित डाटा सेट्स को व्यवस्थित करने में उपयोगी है।
Q9. The certificate owner digitally signed the Digital Certificate with ………………..
प्रमाणपत्र अधिकारी ……………… के साथ डिजिटल हस्ताक्षर करता है.
A. User Public Key
B. Users Private Key
C. Your Public Key
D. Your Private Key
सही उत्तर – D. Your Private Key
explain: प्रमाणपत्र अधिकारी अपनी Private Key के साथ डिजिटल प्रमाणपत्र हस्ताक्षर करता है. डिजिटल हस्ताक्षर के समय एक प्राइवेट key और pin मिलता है. इसलिए यह बहुत सुरक्षित है.यह डिजिटल प्रमाणपत्र की प्रामाणिकता और अखंडता को सुनिश्चित करता है और साबित करता है कि इसे वास्तविक प्रमाणपत्र के मालिक ने हस्ताक्षर किया है।
10. Which of the following computing model is known as the highest service model?
निम्नलिखित में से कौन-सा मोडल सर्वोत्तम सर्विस मोडल के रूप में माना जाता है?
A. SaaS
B. IaaS
C.PaaS
D. All of the above
सही उत्तर – B. IaaS
Explain: क्लाउड कंप्यूटिंग मॉडल को SPI ( SaaS, PaaS, IaaS) मॉडल भी कहते है. इसमें तीन लेयर्स होती है
- SaaS – Software as a Service
- PaaS – Platform as a Service
- IaaS – Infrastructure as a Service
Iaas सबसे निचली लेयर होती है और इन सभी लेयर में IaaS सर्विस मोडल को सर्वोत्तम मोडल माना जाता है. यह एक ऐसा सर्विस मोडल है जिसमें कस्टमर क्लाउड वातावरण में हार्डवेयर,नेटवर्किंग तथा स्टोरेज सर्विसेज उपलब्ध करायी जाती है.
CCC Online Test 10 Questions Quizzes
Quiz | Link |
---|---|
Practice Quiz 1 | Start Test |
Practice Quiz 2 | Start Test |
Practice Quiz 3 | Start Test |
Practice Quiz 4 | Start Test |
Practice Quiz 5 | Start Test |
Practice Quiz 6 | Start Test |
Practice Quiz 7 | Start Test |
Practice Quiz 8 | Start Test |
Practice Quiz 9 | Start Test |
Practice Quiz 10 | Start Test |
Attempt Other CCC Quiz-
Like what you see? Share with a friend.